Parts Of Speech(शब्दों के प्रकार)

शब्दों के प्रकार

वाक्य में प्रयोग किये गए प्रत्येक शब्द के कार्य अलग-अलग होते है l इन्ही कार्यों के अनुसार शब्दों को 9 प्रमुख भागों में विभाजित किया जाता है l इन्ही शब्दों को parts of Speech कहते है l जो की नीचे दिए गए है l
1-Noun (संज्ञा)
2-Pronoun (सर्वनाम)
3-Verb (क्रिया)
4-Adverb (क्रिया विशेषण)
5-Adjective (विशेषण)
6-Preposition (संबंधबोधक अव्यय)
7-Conjuction (समुच्चयबोधक अव्यय)
8-Interjection (विस्मयादिबोधक अव्यय)
9-Article (अग्रपद)

Note:- Verb के Participal, Gerund, तथा Infinitive रूपों को दोहरा शब्दों का प्रकार कहते हैl

Noun: A noun is the name of person, place, things or feelings. (किसी व्यक्ति, वास्तु, स्थान, ए भाव के नाम को संज्ञा कहते हैं)

For Example-

1- व्यक्ति का नाम- Ram Kuber is a kind man.

2- वास्तु का नाम- The Ramayan is a holy book.

3- स्थान का नाम- Delhi is the capital of India.

4- भाव का नाम- Honesty is the best policy.

विद्यारत्न ऑफिसियल

Share this post:

Leave a Reply

error: Content is protected !!
×

Cart

Skip to content
%d