Use of Should का प्रयोग सीखें

You are currently viewing Use of Should का प्रयोग सीखें

Should का प्रयोग कैसे करें?

वैसे तो shall का Past form ही should होता है l should एक modal auxiliary verb है l should का अर्थ ‘चाहिए ‘ होता है l इसका प्रयोग स्वतंत्र verb के रूप में भी किया जाता है l अर्थात वहां पर यह shall का रूप नहीं होता है l should का प्रयोग निम्नलिखित रूपों में किया जाता है l

(1)- Duty or Obligation(कर्तव्य अथवा नैतिकता) प्रकट करने के लिए

(2)- Condition (शर्त) प्रकट करने के लिए

(3)- Guess (अनुमान) प्रकट करने के लिए

(4)- Possibility (संभावना) व्यक्त करने के लिए

(5)- Advice Or Suggestion ( सलाह अथवा सुझाव)

(6)- Imaginary Conditions (अवास्तविक परिस्थितियाँ)

(7)- Right or Wrong (उचित अथवा अनुचित)

(8)- Lest के बाद should का प्रयोग

(1)- Duty or Moral Obligation(कर्तव्य अथवा नैतिकता) प्रकट करने के लिए

कर्तव्य अथवा नैतिकता प्रकट करने के लिए should का प्रयोग किया जाता है l जिसका formula निम्नलिखित है l

Affirmative- Sub + should + v1 + obj + other.

Examples-

A person should serve his country.  (कर्तव्य)

एक व्यक्ति को अपने देश की सेवा करनी चाहिए l

We should respect our teachers. (नैतिकता)

हमें अपने गुरुओं का आदर करना चाहिए l

Examples-

A person should not avoid his duties.  (कर्तव्य)

एक व्यक्ति को अपने कर्म से विमुख नहीं होना चाहिए l

We should not insult our teachers. (नैतिकता)

हमें अपने गुरुओं का अनादर नहीं करना चाहिए l

Interrogative- Should + sub + v1 + obj + other + ?

Examples-

Should a person avoid his duties?

क्या एक व्यक्ति को अपने कर्म से विमुख होना चाहिए?

Should we insult our teacher?

क्या हमें अपने गुरुओं का अनादर करना चाहिए?

Interrogative and negative- Should + sub + not + v1 + obj + other +?

Examples-

Should a person not do his duties?

क्या एक व्यक्ति को अपना कर्म नहीं करना चाहिए?

Should we not respect our teacher?

क्या हमें अपने गुरुओं का आदर नहीं करना चाहिए?

(2)- Condition (शर्त) प्रकट करने के लिए

यदि के भाव में शर्त प्रकट करने के लिए भी should का प्रयोग किया जाता है l

Examples:-

Should it rains, he will deny to work.

यदि वर्षा होती है तो वह काम करने से मना कर देगा l

Should he abuses, Ram will beat him.

यदि वह गली देता है तो राम उसे पीटेगा l

(3)- Guess (अनुमान) प्रकट करने के लिए

जब हम चाहिए के अर्थ में अनुमान प्रकट करते है तो चाहिए के लिए should का प्रयोग किया जाता है l

Examples-

Ram should finish the work in two hours.

राम को दो घंटे में कार्य समाप्त कर देना चाहिए l

They should return from Delhi within a week.

उनको एक सप्ताह के अन्दर लौट आना चाहिए l

(4)- Possibility (संभावना) के व्यक्त करने लिए

Should से संभावना के अर्थ में भी चाहिए का अर्थ व्यक्त किया जाता है

Examples-

It should rain.

बरसात होनी चाहिए या बरसात होने की संभावना है l

India should win the match.

भारत को मैच जीतना चाहिए या भारत के मैच जीतने की संभावना है l

(5)- Advice Or Suggestion (सलाह अथवा सुझाव) व्यक्त करने लिए

Leave a Reply