How to Write Good Essay (एक अच्छा निबंध कैसे लिखें)
Long Composition
Essay Writing (निबंध लेखन)
परिभाषा- “किसी विषय पर विचारों का क्रमबद्ध लेख ही निबंध है।”
Essay writing एक कला है। Essay शब्द फ्रांसीसी भाषा के शब्द ‘essai’ से बना है। इसका अर्थ होता है ‘प्रयास’। Essay लिखना कठिन जरूर है लेकिन प्रयास से इसमें दक्षता प्राप्त की जा सकती है l याद रखें-
करत-करत अभ्यास ते, जड़मति होत सुजान l
रसरी आवत-जात ते, सिल पर परत निशान ll
बहुत के लोग निबंध को रटने का प्रयास करते है, जो की गलत है l इससे निबंध की स्वाभाविकता का ह्रास होता है l अब High school की परीक्षा में कुछ hints या outlines पहले से ही दिए जाते है जिनकी सहायता से निबंध को पूरा करना होता है l इससे निबंध कुछ हद तक आसान हो जाता है l याद रहे इन्ही hints को अपना heading बना लेना चाहिए l जबकि इंटरमीडिएट में ऐसा नहीं है उसमे hints नहीं दिए जाते है आप अपनी तरफ से ही heading बनाना होता है l
1- निबंध लिखते समय ध्यान रखने योग्य बातें-भाषा सरल और स्पष्ट होनी चाहिए l
2- वाक्य छोटे-छोटे तथा उसमे उचित विराम-चिन्हों का प्रयोग करना चाहिए l
3- दिए गये outlines को अपना heading बना लेना चाहिए l
4- दिए गए topics में से जिसमें अधिक जानकारी हो उसी पर निबंध लिखना चाहिए l
5- कठिन शब्दों के प्रयोग से बचना चाहिए और शब्दों की spelling सही होना चाहिए l
6- शुरू में टॉपिक के बारे में Introduction(प्रस्तावना) जरूर देना चाहिए l Intoduction प्रभावशाली होना चाहिए l
7- hand-writing सुन्दर रखने की कोशिश करनी चाहिए l
8- बीच-बीच में महान व्यक्ति के कथन या मुहाविरो का प्रयोग करने से निबंध प्रभावशाली बनता है l
9- संक्षिप्त रूपों (abbrebiations) का प्रयोग नहीं करना चाहिए l
10- निर्धारित शब्दों के अन्दर ही अपनी बातें पूरी करने की कोशिश करें l
11- Introduction की ही तरह से उपसंहार(conclusion) भी प्रभावशाली होना चाहिए l
12- किसी शब्द या स्वकी को बार-बार दुहराना नहीं चाहिए l
13- निबंध को अपनी भाषा में लिखना चाहिए l
14- लेखन गति अच्छी होनी चाहिए जिससे और प्रश्नों के लिए समय कम न पड़े l
15- परीक्षा के 30 दिन पहले से ही महत्वपूर्ण topics पर निबंध लिखने का अभ्यास करना चाहिए l
16- लिखने के बाद निबंध को एक बार दुहरा लेना चाहिए l
उम्मीद है मेरे ये कुछ tips जरूर आपकी मदद करेंगे l याद रखे सिर्फ जानकारी से कुछ नहीं होता, अम्ल में लाने से होता है l
“मंजिल उन्हें मिलती है, जिनके सपनों में जन होती है l
पंख से कुछ नहीं होता, हौंसले से उड़ान होती है” ll
उम्मीद करता हूँ, पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी। अच्छी लगी है तो नीचे दिए शेयर ऑप्शन पर पोस्ट को शेयर जरूर करें। धन्यवाद।
Home Page
विद्यारत्न ऑफिसियल
Study English Online