John Galsworthy के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ
Note:हमारा मकसद शिक्षा को सुलभ और सरल बनाना है हमने बड़ी मेहनत से नोट तैयार किये है, हमारे द्वारा लिखने में सावधानी बरती गयी है फिर भी त्रुटी संभव है l आपसे अनुरोध है कि आप नोट के सत्यता कि पुष्टि कही और से कर लेंl
John Galsworthy का जन्म 14 अगस्त सन् 1867 को किंग्स्टनअपॉनथेम्स, सूरी इंग्लैंड में हुआ था।
आपका जन्म एक अति समृद्ध परिवार में हुआ था। आपके पिता का नाम John और माता का नाम Blanche Bailey था।आपका जन्म जिस घर में हुआ था उसे Parkhurst के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब उसे Galsworthy House के नाम से जाना जाता है।
आपने अपनी शिक्षा Harrow और New Oxford से प्राप्त की। आपने 1889 में सम्मान के साथ कानून की डिग्री प्राप्त की।आपने Barrister की ट्रेनिंग ली और 1889 में The Bar कहलाये।इसके बाद आप कानून का अभ्यास करने के बजाय अपने पारिवारिक व्यापार जो की जहाजों का था, को समय देना ज्यादा पसंद किया।1891-93 के बीच आप दुनिया के भ्रमण पर निकले। जहाँ पर आपकी मुलाकात Joseph Conradसे हुई।
1895में आपका प्रेम प्रसंग Ada Nemesis Pearson Cooper के साथ शुरू हुआ जोकि आपके चचेरे भाई मेजर Arthur Galsworthy की पत्नी थी। आपकी लवर ने जब तलाक ले लिया तो आप दोनों ने 23 सितम्बर 1905 को शादी कर ली।
1895 में ही आपने लेखक के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत की। 1912 में आपने Slaughter Houses(बूचड़ खाना) का दौरा किये। जहाँ पर आपने मासूम जानवरों के अमानवीय तरीकों से वध पर रिपोर्ट तैयार की।1916 में आपने और आपकी पत्नी ने अस्पताल में कुछ महीनो के लिए काम भी किये।
आपकी पहली प्रकाशित लेख From the Four Winds थी, जोकि चार कविताओं का संग्रह थी, 1897 में प्रकाशित हुई। यह लेख आपके उप नाम John Sinjohn से लिखी गयी थी। 1904 में आपकी The Island Pharsees प्रकाशित हुई, जो आपके अपने नाम John Galsworthy से प्रकाशित हुई।
आपने अपने उपनाम से एक और लेख लिखे जोकि Jocelyn थी और यह पूर्ण नावेल था। बाद में आपने इसे अपना लेख मानने से इंकार कर दिया।
आपको 1919 में आपकों Kinghthood का ऑफरजोकि प्रधानमंत्री David Lloyd George द्वारा नॉमिनेट किया गया, आपने ठुकरा दिया। 1919 में आप P.E.N. club जोकि अंतर्राष्ट्रीय स्टार पर कवियों, लेखकों निबंधकारों और उपन्यासकारों का प्रतिनिधित्व करती है के पहले President चुने गए। 1929 में आपको Order of Merit से नवाजा गया।
1930 में Cambridge और Sheffiled विश्वविद्यालय द्वारा डी. लिट की उपाधि प्रदान की गयी।
1931 में आपको Oxford और Princeton विश्वविद्यालय आपको Honoray Doctorates की उपाधि प्रदान की। इसी वर्ष आपको Oxford में ही Romanes Lecturer के रूप में नियुक्त किया गया। आपने 1932 में अपने महान कार्य The Forsyte Saga के लिए प्राप्त नोबेल पुरस्कार को P.E.N. club को दान कर दिया। आप उस समय इतने बीमार थे की नोबेल पुरस्कार समारोह में हिस्सा नही ले पाये और आप कुछ ही महीनो बाद आप का देहांत 31 जनवरी 1933 को Grove Lodge, Hampstead लन्दन में हो गया। जोकि अपका अपना घर था। The Forsyte Saga में आपने मध्यमवर्गीय विक्टोरियन समाज का वर्णन किया है। आपको ब्रेन टयूमर हुआ था।
आपका पहला नावेल The Silver Box जोकि 1906 में प्रकाशित हुआ जिसमे आपने धनी घर के चोर द्वारा वेश्या का पर्स चुराने और एक गरीब चोर द्वारा धनी घर का चांदी का सिगरेट का डिब्बा चुराने की कहानी है।
1909 में आपका उपन्यास Strife और 1920 में The Skin Gameभी बहुत फेमस हुआ।