Non-Finites

You are currently viewing Non-Finites

Non-Finites (असीमित क्रियाएं):-

ऐसी क्रियाएं जो subject के person, number और gender के अनुसार नहीं प्रयुक्त होती हैं अर्थात सीमित नहीं होती हैं दूसरे शब्दों में कहे तो जिनके ऊपर कर्ता का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है, Non-Finites कहलाती हैंl

Those verbs on which subject has no effect is called non-finites. Non-finites are not used according to the person, number and gender of its subject.

Kinds of Non-Finites(असीमित क्रियायों के प्रकार):-

Non-Finites निम्नलिखित तीन प्रकार के होते हैं l

1 – Infinitive (क्रिया का क्रियार्थक रूप)

2 – Gerund (क्रिया का संज्ञात्मक रूप)

3 – Participle (क्रिया का कृदन्त रूप)

1 – The Infinitive (क्रिया का क्रियार्थक रूप):-

क्रिया का वह रूप जो उद्देश्य प्रकट कर्ता है, अर्थात क्रिया के अंत में ‘के लिए’, ‘ना’, ‘ने’ आदि शब्द आते हैं अंग्रेजी में इनसे पहले ‘to’ जुड़ा रहता है l इसमें क्रिया का 1st form प्रयुक्त होता है l Verbs के अनुसार इनका प्रयोग 2 तरह से किया जाता है जो निम्नलिखित है l

(a) – क्रिया से पहले ‘To’ जोड़कर

(b) – केवल क्रिया के प्रथम रूप द्वारा

(a) – क्रिया से पहले ‘To’ जोड़कर:-

क्रिया से पहले ‘to’ जोड़कर infinitive बनाने के नियम इसप्रकार हैं-

(1)- Infinitive के पहले तो लगेगा या नहीं यह क्रियायों पर निर्भर कर्ता है जैसे know, feel, consider, think, stop, go etc. के बाद आने वाले Infinitives से पहले ‘to’ लगता हैl

Examples-

I stopped there to talk.

They think to work continuously.

(2)- यदि किसी वाक्य में Adjective या Adverb के बाद ‘enough’ आये तो उसके बाद आने वाले infinitive के पहले ‘to’ का प्रयोग किया जाता है l

Examples-

You are powerful enough to defeat him.

They were speak not intelligent enough to challange him.

He runs fast enough to catch the thief.

(3)- यदि किसी वाक्य में verb के बाद Infinitive का प्रयोग Adverb of reason के रूप में किया जाता है तो उसके पहले ‘to’ का प्रयोग किया जाता है l

Examples-

Ramesh went to Delhi to study there.

She tooks a knife to kill the hen.

He stands up to say something.

(4)- यदि किसी वाक्य में Adjective के बाद Adverb के रूप में infinitive का प्रयोग किया जाता है तो भी infinitive के पहले ‘to’ लगता हैl

Examples-

I am glad to meet you.

The Principal was astonished to see his behaviour.

The captain was pleased to know about your courage.

(5)- यदि किसी वाक्य में noun या pronoun के बाद Adjective के रूप में infinitive का प्रयोग किया जाता है तो भी infinitive के पहले ‘to’ लगता है l

Examples-

He has some letters to post.

They had no articles to sell.

She needs some water to drink.

(6)- यदि किसी वाक्य में ‘too’ के बाद कोई adjective या adverb आये तो उसके बाद आने वाले infinitive के पहले ‘to’ लगता है l

Examples-

He is too weak to fight.

He speaks too loud to hear.

The lady is too fat to walk fast.

She is too lazy to work hard.

Share this post:

Leave a Reply

error: Content is protected !!
×

Cart

Skip to content