How to Use of It

It का प्रयोग कैसे करें


It का अर्थ होता है- (यह, वह, इसने, उसने, इसे, उसे, इसको, उसको,) कभी-कभी It का कोई अर्थ नहीं होता है l ‘It’ का अर्थ प्रयुक्त स्थान पर निर्भर कर्ता है l ‘It’ का प्रयोग दो स्थानों पर किया जाता है अर्थात दो रूप में किया जाता है जो निम्नलिखित हैं-
1- Personal Pronoun के रूप में
2- Neutral It के रूप में

1- Personal Pronoun के रूप में प्रयोग-

Personal pronoun के रूप में it का प्रयोग दो रूप में किया जाता है
(i)- Nominative Case या Subjective case में अर्थात कर्ता के रूप में
(ii)- Objective Case में अर्थात कर्म के रूप में

(i)- Nominative Case या Subjective case में
Nominative case में ‘It’ का अर्थ (यह, वह, इसने, उसने) आदि होता है l Nominative case में होने पर it का subject के रूप में direct प्रयोग नहीं होता है बल्कि वाक्य में प्रयुक्त किसी noun के लिए इसका प्रयोग pronoun के रूप में किया जाता है l
जैसे:-
(i)- I have a book. It is very interesting.
      मेरे पास एक किताब है l यह बहुत रुचिकर है l
ii)- The Taj Mahal is in Agra. It is very beautiful.
       ताजमहल आगरा में है l यह बहुत सुन्दर है l
(iii)- There lives a lion in the forest. It has killed many people.
        जंगल में एक शेर रहता है l उसने कई लोगों को मार डाला है l
(iv)- See this monkey. It had danced well.
        इस बन्दर को देखो l इसने अच्छा नचा है l

(ii)- Objective Case में
Objective Case में it का अर्थ (इसे, उसे, इसको, उसको) आदि होता है l Objective Case में इसका प्रयोग direct नहीं होता है बल्कि पहले से प्रयुक्त किसी noun को जब object के रूप में रखा जाता है तो prono के रूप में हम उसके स्थान पर it का प्रयोग करते हैं l
जैसे:-
(i)- I have a book. I have bought it from Lucknow.
      मेरे पास एक किताब है l मैंने इसे लखनऊ से खरीदा है l
 (ii)- The Taj Mahal is in Agra. People like it very much.
        ताजमहल आगरा में है l लोग इसे बहुत पसंत करते हैं l
 (iii)- There lived a lion in the forest. A hunter killed it.
          जंगल में एक शेर रहता था l एक शिकारी में उसे मार दिया l
 (iv)- See that monkey. Ramu gave it a banana.
         उस बन्दर को देखो l रामू ने उसे केला दिया l

2- Neutral It के रूप में


इस रूप में it का कोई अर्थ नहीं लगाया जाता है क्योकि यहाँ इसका प्रयोग निष्क्रिय होता है l जब किसी वाक्य में subject कोई प्राकृतिक घटना होता है तो वहां हम subject के रूप में it का प्रयोग करते है l इसके अलावा मौसम, दिन, समय, महिना आदि बताने के लिए भी subject के रूप में it का प्रयोग करते है l
जैसे:-
(i)- समय के लिए-   It is 7 o’ clock.
(ii)- महिना के लिए-   It is the month of January.
(iii)- मौसम के लिए-   It is winter.    It was very hot yesterday.
(iv)- दिन के लिए-   It is Sunday today.
(v)- प्राकृतिक घटना के रूप में-   It is raining.

Leave a Reply