Should का प्रयोग कैसे करें
वैसे तो shall का Past form ही should होता है l should एक modal auxiliary verb है l should का अर्थ ‘चाहिए ‘ होता है l इसका प्रयोग स्वतंत्र verb के रूप में भी किया जाता है l अर्थात वहां पर यह shall का रूप नहीं होता है l should का प्रयोग निम्नलिखित रूपों में किया जाता है l
(1)- Duty or Obligation(कर्तव्य अथवा नैतिकता) प्रकट करने के लिए
(2)- Condition (शर्त) प्रकट करने के लिए
(3)- Guess (अनुमान) प्रकट करने के लिए
(4)- Possibility (संभावना) व्यक्त करने के लिए
(5)- Advice Or Suggestion ( सलाह अथवा सुझाव)
(6)- Imaginary Conditions (अवास्तविक परिस्थितियाँ)
(7)- Right or Wrong (उचित अथवा अनुचित)
(8)- Lest के बाद should का प्रयोग
(1)- Duty or Moral Obligation(कर्तव्य अथवा नैतिकता) प्रकट करने के लिए
कर्तव्य अथवा नैतिकता प्रकट करने के लिए should का प्रयोग किया जाता है l जिसका formula निम्नलिखित है l
Affirmative- Sub + should + v1 + obj + other.
Examples-
A person should serve his country. (कर्तव्य)
एक व्यक्ति को अपने देश की सेवा करनी चाहिए l
We should respect our teachers. (नैतिकता)
हमें अपने गुरुओं का आदर करना चाहिए l
Examples-
A person should not avoid his duties. (कर्तव्य)
एक व्यक्ति को अपने कर्म से विमुख नहीं होना चाहिए l
We should not insult our teachers. (नैतिकता)
हमें अपने गुरुओं का अनादर नहीं करना चाहिए l
Interrogative- Should + sub + v1 + obj + other + ?
Examples-
Should a person avoid his duties?
क्या एक व्यक्ति को अपने कर्म से विमुख होना चाहिए?
Should we insult our teacher?
क्या हमें अपने गुरुओं का अनादर करना चाहिए?
Interrogative and negative- Should + sub + not + v1 + obj + other +?
Examples-
Should a person not do his duties?
क्या एक व्यक्ति को अपना कर्म नहीं करना चाहिए?
Should we not respect our teacher?
क्या हमें अपने गुरुओं का आदर नहीं करना चाहिए?
(2)- Condition (शर्त) प्रकट करने के लिए
यदि के भाव में शर्त प्रकट करने के लिए भी should का प्रयोग किया जाता है l
Examples:-
Should it rains, he will deny to work.
यदि वर्षा होती है तो वह काम करने से मना कर देगा l
Should he abuses, Ram will beat him.
यदि वह गली देता है तो राम उसे पीटेगा l
(3)- Guess (अनुमान) प्रकट करने के लिए
जब हम चाहिए के अर्थ में अनुमान प्रकट करते है तो चाहिए के लिए should का प्रयोग किया जाता है l
Examples-
Ram should finish the work in two hours.
राम को दो घंटे में कार्य समाप्त कर देना चाहिए l
They should return from Delhi within a week.
उनको एक सप्ताह के अन्दर लौट आना चाहिए l
(4)- Possibility (संभावना) के व्यक्त करने लिए
Should से संभावना के अर्थ में भी चाहिए का अर्थ व्यक्त किया जाता है
Examples-
It should rain.
बरसात होनी चाहिए या बरसात होने की संभावना है l
India should win the match.
भारत को मैच जीतना चाहिए या भारत के मैच जीतने की संभावना है l