This and That का प्रयोग
This and That का प्रयोग Demonstrative pronoun के रूप में किया जाता है l
1- This का प्रयोग (Use of This and That)
जैसा की हम जानते हैं कि This का प्रयोग हम demonstrative pronoun(संकेतवाचक सर्वनाम) के रूप में करते हैं l जब हम किसी ऐसे noun की तरफ संकेत या इशारा करते हैं जो संकेत करते समय वक्ता और श्रोता दोनों के सामने हो और नजदीक हो, तो उसके लिए This का प्रयोग किया जाता है l This का अर्थ (यह,इस) आदि होता है l
जैसे:-
(i)- This book is very interesting.
यह किताब बहुत रुचिकर है l
(ii)- Ram has made this table.
राम ने इस मेज को बनाया है l
(iii)- Throw this stone.
इस पत्थर को फेंक दो l
(iv)- This is my house.
यह मेरा घर है l
कभी-कभी अदृश्य noun के लिए भी This का प्रयोग किया जाता है, जो अदृश्य तो होती है लेकिन पास या नजदीक होने का भाव प्रकट करती है l जैसे समय (वर्तमान काल) या कोई कार्य l
जैसे:-
(i)- Ram said to Shyam,”Write a letter.” Shyam said,”This is your work.”
राम ने श्याम से कहा,”एक पत्र लिखो l” श्याम ने कहा,”यह तुम्हारा काम है l”
(ii)- It is not necessary at this time.
इस समय यह जरूरी नहीं है l
2- That का प्रयोग (Use of This and That)
जैसा की हम जानते हैं कि That का भी प्रयोग हम demonstrative pronoun(संकेतवाचक सर्वनाम) के रूप में करते हैं l जब हम किसी ऐसे noun की तरफ संकेत या इशारा करते हैं जो संकेत करते समय वक्ता और श्रोता दोनों के सामने हो लेकिन दूर हो, तो उसके लिए That का प्रयोग किया जाता है l That का अर्थ (वह,उस) आदि होता है l
जैसे:-
(i)- That book is very interesting.
वह किताब बहुत रुचिकर है l
(ii)- Ram has made that table.
राम ने उस मेज को बनाया है l
(iii)- Throw that stone.
उस पत्थर को फेंक दो l
(iv)- That is my house.
वह मेरा घर है l
कभी-कभी अदृश्य noun के लिए भी That का प्रयोग किया जाता है, जो अदृश्य तो होती है लेकिन दूर होने का भाव प्रकट करती है l जैसे समय (भूत काल) या कोई कार्य l
जैसे:-
(i)- Ram said to Shyam, “Go and suggest him.” Shyam said, “That is your work.”
राम ने श्याम से कहा,”जाओ और उसे सुझाव दो l” श्याम ने कहा,”वह तुम्हारा काम है l”
(ii)- It was not necessary at that time.
उस समय यह जरूरी नहीं था l