How to Use Here and There

You are currently viewing How to Use Here and There

Here and There का प्रयोग

Here and There का प्रयोग Demonstrative pronoun के रूप में किया जाता है l

1- Here का प्रयोग- (Here and There)

जैसा की हम जानते हैं कि Here का प्रयोग हम demonstrative pronoun(संकेतवाचक सर्वनाम) के रूप में करते हैं l जब हम किसी ऐसे place की तरफ संकेत या इशारा करते हैं जो संकेत करते समय वक्ता के सामने हो और नजदीक हो, तो उसके लिए Here का प्रयोग किया जाता है l Here का अर्थ (यहाँ, इधर) आदि होता है l


जैसे:-
(i)- Come here.
      यहाँ आओ l
(ii)- Ram does not work here.
       राम इधर काम नहीं करता है l
(iii)- Put the bag here
         थैले को यहाँ रख दो l
(iv)- We have taught here.
         हम यहाँ पढ़ा चुके हैं l

2- There का प्रयोग- (Here and There)


जैसा की हम जानते हैं कि Those का भी प्रयोग हम demonstrative pronoun(संकेतवाचक सर्वनाम) के रूप में करते हैं l जब हम किसी ऐसे place की तरफ संकेत या इशारा करते हैं जो वक्ता और दूर हो, तो उसके लिए There का प्रयोग किया जाता है l There का अर्थ (वहां,उधर) आदि होता है l


जैसे:-
(i)- Go there.
       वहाँ जाओ l
(ii)- Ram does not work there.
        राम उधर या वहां काम नहीं करता है l
(iii)- Put the bag there.
         थैले को वहां रख दो l
(iv)- We have taught there.
         हम वहाँ पढ़ा चुके हैं l

Second Use of There


जब किसी वाक्य में कहीं(स्थान) पर किसी चीज के होने की बात कही जाती है अर्थात वाक्य में पहले स्थान का जिक्र होता है फिर कर्ता (चीज) होता है, तो उस वाक्य का translation हम There से प्रारंभ करते हैं l यहाँ There का कोई अर्थ नहीं होता है l इस प्रकार के वाक्यों का अनुवाद करने का फार्मूला इस प्रकार है l-


जैसे:-
There + (is/are/am/was/were/will be/ shall be) + subject(thing या चीज) + other
       

जैसे:-
(i)- There lived a lion in the forest.
      जंगल में एक शेर रहता था l
(ii)- There are fourty rooms in my school.
       मेरे स्कूल में 40 कमरे हैं l
(iii)- There was no cow in the field.
         खेत में कोई गाय नहीं थी l
(iv)- There will be my persons in the meeting.
         सभा में कई लोग होंगे l

Use of These and Those

Use of This and That

Use of Here and There

Use of Is, Are, Am

विद्यारत्न ऑफिसियल

Share this post:

Leave a Reply

error: Content is protected !!
×

Cart

Skip to content