What is the Definition of Letter, Word and Sentence
इस पोस्ट में आप Letter, Word and Sentence के बारे में जानेंगे
Definition of Letter (अक्षर)
बोलते समय हम बिभिन्न पारकर की ध्वनियाँ उत्पन्न करते है और लिखते समय उन्ही ध्वनियों के लिए बिभिन्न प्रकार के चिन्हों का प्रयोग करते है, इन्ही चिन्हों को ही letters कहते है l
Definition of Word (शब्द)
अक्षरों का वह समूह जो पूर्ण अर्थ देता हो word कहलाता है l
जैसे:-
Mango, Parrot, Swim, Remember, Forget
Parts of Words (शब्द के भाग)
कोई-कोई शब्द एक ही syllable (उच्चारण खंड) का होता है और कोई-कोई एक से अधिक syllable के होते हैं l इन्हों अलग-अलग syllable को ही word part कहते हैं।
जैसे:-
One syllable Words-
Man, Fast, Cheap, Great
More Than One syllable Words:- Forget (For/get )Two syllable Beautiful (Beau/ti/ful) Three syllables Clever (Cle/ver) Two syllables Gentleman (Gen/tle/man) Three syllables
Definition of Sentence (वाक्य)
शब्दों का वह समूह जो पूर्ण अर्थ देता हो sentence कहलाता है l
जैसे:-
1- Ram is my brother (Sentence) but Brother my is Ram. (Not sentence)
2- The cow is grazing in the field. (Sentence) but Grazing is in the cow field The. (Not sentence)
Parts Of Sentence (वाक्य के भाग)
Sentence निम्नलिखित दो भाग होते हैं l
1- Subject (कर्ता),
2- Predicate (विधेय)
Subject (कर्ता)
Sentence का वह भाग जिसके बारें में कुछ कहा जाता है अर्थात जो वाक्य में प्रमुख होता है( वाक्य में कार्य करने वाला भाग) subject कहलाता है l
जैसे:-
1- Ram is learning his lesson.
2- My sweet heart wife goes for a walk daily.
Predicate(विधेय)
वाक्य में जो कुछ भी subject के बारें में कहा जाता है predicate कहलाता है l
जैसे:-
1- Ram is learning his lesson.
2- My sweetheart wife goes for a walk daily.
Pingback: English Alphabet - ESP Official
Pingback: Vowel and Consonant - ESP Official