William Shakespeare के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ:-
Note: हमारा मकसद शिक्षा को सुलभ और सरल बनाना है हमने बड़ी मेहनत से नोट तैयार किये है, हमारे द्वारा लिखने में सावधानी बरती गयी है फिर भी त्रुटी संभव है l आपसे अनुरोध है कि आप नोट के सत्यता कि पुष्टि कही और से कर लेंl
विलियम शेक्सपियर का जन्म 23 अप्रैल 1564 को इंग्लैंड में Warwickshire के Stratford-on-Avon नामक स्थान पर हुआ थाl आपका नामकरण Trinity Church में 26 अप्रैल 1564 को हुआ थाl आपके पिता का नाम John Shakespeare और माता का नाम Mary Arden थाl आपके पिता जी व्यापारिक फसलों(मक्का, मांस, चमड़ा) के व्यापारी थेl
आप कि प्रारंभिक शिक्षा Startford के Grammar School में हुआ था, जहा आपने कुछ लैटिन और कुछ ग्रीक सीखाl
आप इंग्लैंड के प्रख्यात लेखक व English Language के सबसे महान लेखक थेl आप विश्व के पूर्व प्रतिष्ठित नाटककार थेl आपकी शादी जल्दी ही(कम उम्र) में ही आपसे 8 साल बड़ी लड़की Anne Hathway से कर दी गयीl आपको आपके शादी के 6 महीने बाद ही पहले संतान कि प्राप्ति हो गयी थीl आपकी सबसे बड़ी लड़की का नाम Susanna था, जिसका नामकरण 26 मई 1583 को किया गयाl Susanna के जन्म के दो वर्ष बाद आपको दो जुड़वाँ बच्चे प्राप्त हुएl जिनका नाम Hamnet(लड़का) और Judith(लड़की) थाl Susanna कि शादी John Hall से हो गयी जोकि एक फिजिसियन थेl Judith की शादी Thomas Quincey से कर दी गयीl आपका एक मात्र पुत्र Hamnet 11 वर्ष कि उम्र में ही इस दुनिया से चल बसाl
1587 में आपने अपना परिवार छोड़ दिया और लन्दन चले गएl ऐसा मन जाता है कि आपने अपना घर
Thomas Lucy’s Park से हिरन चुराने के कारण छोड़ा था, और नया घर 1597 में Stratfordमें लिया थाl
Long ने आपके जीवन को चार भागों में बाँट दिया है-
1- प्रयोग की अवधि (Experimentation Period)
2- तीव्र विकास की अवधि (Rapid Growth Period)
3- उदासी और तनाव की अवधि ( Somberness and Depression)
4- शांति की अवधि (Tranquility Period)
आपको English का महान लेखक माना जाता हैlआपको इंग्लैंड का राष्ट्रकवि भी माना जाता थाl आप सिर्फ एक कवि/लेखक/नाटककार ही नहीं बल्कि एक कलाकार(अभिनेता) भी थेl आपको Bard of Avon की संज्ञा दी जाती थीl आपने अपने करियर की शुरुआत एक अभिनेता के रूप में शुरू की थीl आप शुरू से ही अभिनय के साथ-साथ लेखन कार्य भी करते रहेl
आपकी शुरूआती समय में काफी आलोचना भी हुईl Robert Green ने तो अपनी किताब Groats-Worth of Wit (1592) में कहा- शेक्सपियर university wits रुपी पंखो से सजाया हुआ एक नवजात कौवा हैl
रोबर्ट ग्रीन के इस अर्थ को कुछ लोग इस तरह से लेने लगे की शेक्सपियर भी University Wits में शामिल हो गए थे जोकि बहुत जल्दी हाशिल किया हुआ मुकाम था और शायद रोबर्ट ग्रीन को रास नहीं आया थाl Christopher Marlowe, Thomas Nashe और Robert Greene भी University Wits में शामिल थेl
Dowden ने अपनी किताब Shakespeare: His Mind and Art (1875) में आपके वृत्ति जीवन को चार अवधि में बाँटा है-
1- In the Workshop (कार्यशाला अवधि)
2- In the World (वैश्विक अवधि)
3- Out of Depth (गहरे ज्ञान की अवधि)
3- On the Heights (शिखर पर)
आपने अपनी ज्यादातर रचनाएँ 1589-1613 के बीच कियाl आपने Comedy और Tragedy दोनों की रचनाएँ की हैं, लेकिन शुरुआत में आप Comedy की रचनाये करते थेl बाद में आपने अनेक Tragedy की भी रचनाएँ कींl आपने फिर Tragicomedy की रचनाएँ की जिनको Romances भी कहते हैंl
आपकी प्रमुख Comedies इसप्रकार हैं-
- All’s Well That Ends Well(1602)
- As You Like It(1599)
- The Comedy of Errors(1589)
- Cymbeline(1609)
- Love’s Labour’s Lost(1594)
- Measure for Measure(1604)
- The Merchant of Venice(1596)
- The Merry Wives of Windsor(1600)
- A Midsummer Night’s Dream(1595)
- Much Ado About Nothing(1598)
- Pericles, Prince of Tyre(1608)
- The Taming of the Shrew(1593)
- The Tempest(1611)
- Twelfth Night(1599)
- The Two Gentlemen of Verona(1594)
- The Two Noble Kinsmen(1612)
- The Winter’s Tale(1610)
- Cardenio
- Love’s Labour’s Lost(1594)
आपकी प्रमुख Tragedies इसप्रकार हैं-
- Antony and Cleopatra(1606)
- Coriolanus(1607)
- Hamlet(1600)
- Julius Caesar(1599)
- King Lear(1605)
- Macbeth(1605)
- Othello(1604)
- Romeo and Juliet(1594)
- Sir Thomas More
- Timon of Athens(1607)
- Titus Andronicus(1593)
- Troilus and Cressida(1601)
आपके प्रमुख काव्य-संग्रह-
- Shakespeare’s sonnets
- Venus and Adonis
- The Rape of Lucrece
- The Phoenix and the Turtle
- The Passionate Pilgrim
- A Lover’s Complaint
आपकी प्रमुख Histories इस प्रकार हैं-
- King John(1623)
- Edward III(1589)
- Richard II(1595)
- 1 Henry IV(1597)
- 2 Henry IV(1597)
- Henry V(1598)
- 1 Henry VI(1591)
- 2 Henry VI(1590)
- 3 Henry VI(1590)
- Richard III(1592)
- Henry VIII(1612)
Bradley ने भी आपके आलोचना के ऊपर एक किताब Shakespearean Tragedy (1904) लिखी थी, जोकि आज भी अपना प्रभाव कायम रखे हुए हैl
आपने The Tempest की रचना एक वास्तविक घटना से प्रेरित होकर कियेl वो घटना Bermuda में 1609 में हुई थीl जिसमे समुद्र में एक साहसिक घटना हुई थीl
1613 में आपके ग्लोब थिएटर में उस समय आग लग गयी थी जब Henry VIII का प्रथम प्रदर्शन हो रहा थाl
25 मार्च 1616 को आपने अपने वसीयत को जूडिथ के जीवन को सुरक्षित करने के लिए बदल दिया और वसीयत को अपने छोटी बेटी Judith के नाम कर दी क्योकि उसका पति अविश्वसनीय था और विवाह के पूर्व से ही उसका दूसरी महिला के साथ सम्बन्ध थाl वसीयत पर हस्ताक्षर करने के एक महीने के अन्दर ही आप स्वर्ग सिधार गएl
आपकी मृत्यु 52 वर्ष की अवस्था में 23 अप्रैल 1616 को हुआ थाl आपके पार्थिव शारीर को दो दिन बाद Holy Trinity Church में दफना दिया गयाl
Agar sabhi writers ki hindi ka material ho tgt pgt LT GIC ka to send kar do Jo charge ho bata do Please sir